कोरोना वैक्सीन के साइडइफ़ेक्ट के 600 केस मिलने पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री ?
पूरे देश में 16 जनवरी को सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था , जिसके बाद देश में करीब 600 साइड इफ़ेक्ट के मामले सामने आ चुके है। सूत्रों के मुताबिक टिका लगने के बाद मौत की ख़बरें भी कुछ राज्यों से सामने आयी है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह वैक्सीन का टिका नहीं पाई गयी। जिसके ऊपर देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि यह सच्चाई है कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से प्रभावी और सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जो भी साइड इफ़ेक्ट के मामले सामने आ रहे है वो सामान्य है , किसी भी वैक्सीन में ऐसा होता है। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि "वैक्सीनेशन कोरोना के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा" , उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग राजनीतिक फायदा लेने के लिए कोरोना वैक्सीन के बारे में गलत बातें फैला रहे है। जिस वजह से कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार बिलकुल नहीं चाहती कि वैक्सीन लगने के बाद किसी पर भी इसका गलत प्रभाव पड़े। उन्होंने कहा कि सब को सुरक्षित रखना हमारी ज़िम्मेदारी है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।