ABN : उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एसएमएस यानि सामाजिक दूरी, मास्क व सैनीटाईजर को हमें अपने दैनिक जीवन में शामिल करना है। हालांकि जब तक कोरोना की कोई वैकसीन नहीं बनती है, एहतियात के तौर पर हमें उपरोक्त का प्रयोग करते हुए स्वंय सुरक्षित रहना है बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हुए सचेत रहना है। उपायुक्त ने बताया कि अनलॉक-2 के तहत अधिकतर गतिविधियां खोल दी गई हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है।
हमें सचेत होकर सावधानी बरतते हुए इसका मुकाबला करना है। इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, कोरोना से जितने भी लोग संक्रमित हुए हैं उनका ईलाज किया जा रहा है और चिकित्सकों के अथक प्रयासों से काफी संख्या में मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौट रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब अनलॉक के तहत हमें विशेष रूप से सावधानियां बरतनी है क्योंकि सभी गतिविधियां शुरू होने से आवाजाही बढ़ी है। ऐसे में हमें सामाजिक दूरी, मास्क व सैनीटाईजर के साथ-साथ 20 सैकेंड तक साबुन से पूरी तरह हाथ साफ करना आदि आवश्यक हिदायतों की पालना सुनिश्चित करनी है।
उपायुक्त ने जानकारी के क्रम में यह भी कहा कि लोगों के सहयोग से काफी हद तक कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका गया है और आगे भी आशा व्यक्त की कि लोग इन हिदायतों की पालना करते हुए स्वयं सुरक्षित रहेंगे तथा दूसरों को भी इन हिदायतों की पालना निरंतर करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। उपायुक्त ने बुजुर्गों से अपील की कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वे घरों से बाहर न निकलें और साथ 10 साल से कम आयु के बच्चे भी घर में ही रहकर सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की पालना करते हुए हमें कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है और इसे हराने का काम भी करना है।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।