कोरोना महामारी की जंग में योद्धाओं की तरह भूमिका निभा रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए है कि कोरोना योद्धाओं का वेतन सही समय पर मिलना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को ऐसे लोगों के खिलाफ करवाई करने के लिए कहा है जो कोरोना महामारी में जंग लड़ रहे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और सरकारी अधिकारियों के काम मे बाधा डाल रहे है। केंद्र ने कोर्ट को बताया था कि पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और त्रिपुरा सरकार के निर्देशों के बावजूद कोरोना हैल्थकेयर वर्कर्स और डॉक्टरों को समय पर भुगतान नही कर रहे है। इस पर शख़्तायी दिखाते हुए कोर्ट ने केंद्र से कहा जो भी जरूरत पड़े करवाई की जाए और उन्हें वेतन दिलवाई जाए।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।