ABN : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन सहित सरकार की ओर से उठाए गए तमाम कदमों की वजह से कोरोना वायरस से निपटने में भारत कई दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साल की शुरुआत में कुछ लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि भारत में वायरस का असर बहुत गंभीर होगा. लॉकडाउन के कारण, सरकार की कई पहलों और लोगों के सहयोग से भारत कई अन्य राष्ट्रों की तुलना में बेहतर है. भारत की रिकवरी दर बढ़ रही है.
पीएम ने कहा कि दुनिया इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ रही है. कोविड-19 केवल एक शारीरिक बीमारी नहीं है जो लोगों के जीवन के लिए खतरा है. यह हमारा ध्यान अस्वस्थ जीवन-शैलियों की ओर भी ले जाती है.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमारे कोरोना योद्धाओं की मदद से भारत मजबूती से कोरोना से लड़ रहा है. इस साल की शुरुआत में, कुछ लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि भारत में वायरस का प्रभाव बहुत गंभीर होगा. लॉकडाउन के कारण सरकार और लोगों की लड़ाई की कई पहलों की वजह से भारत कई अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर है. भारत की ठीक होने की दर बढ़ रही है.'#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।