ABN : कोरोना की कॉलर ट्यून अब बदल गई है। कोरोना की कॉलर ट्यून में अब आपको जसलीन भल्ला की जगह अमिताभ बच्चन की आवाज सुनने को मिलेगी, अमिताभ बच्चने की आवाज वाली कॉलर ट्यून अभी सभी नंबर्स पर सुनाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन जल्द ही सभी नंबर पर आपको बिग बी की भारी-भरकम आवाज सुनने को मिलेगी।करीब छह महीने बाद कोरोना की कॉलर ट्यून अब बदल रही है। अभी तक आप जसलीन भल्ला की आवाज में कोरोना कॉलर ट्यून सुन रहे थे। जसलीन की आवाज लॉकडाउन और अनलॉक दोनों ही समय में सुनने को मिली है, लेकिन अब यह जिम्मेदारी कोरोना को हराने वाले अमिताभ बच्चन को मिली है। बता दें कि जसलीन ने अपने करियर की शुरूआत खेल पत्रकार के तौर पर की थी। बाद में उन्होंने वॉयस ओवर कलाकार के तौर पर खुद को व्यस्त कर लिया और पिछले दस वर्ष से वो यह काम कर रही हैं। अगर आपने डोकोमो, हॉर्लिक्स और स्लाइस मैंगो ड्रिंक का विज्ञापन ध्यान से सुना होगा तो आप इस आवाज को जरूर पहचान लेंगे।कोरोना कॉलर ट्यून में आवाज के साथ-साथ मैसेज को भी बदला गया है। अब आपको अमिताभ बच्चन कोरोना को लेकर जागरूक करेंगे। नए कॉलर ट्यून में आपको अभिताभ बच्चन की आवाज में सुनने को मिलेगी, 'नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें। इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना। याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने परहोने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।'#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
कोरोना की कॉलर ट्यून छह महीने बाद बदली
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।