कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ना सुखद - मेयर शक्तिरानी शर्मा
कोरोना की पहली लहर की तरह ही दूसरी लहर ने भी देश , प्रदेश व जिले में जमकर कहर बरपाया । अब तकरीबन 63 दिनों के बाद विधानसभा क्षेत्र में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ा है जोकि एक सुखद समाचार है । उक्त शब्द मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अपने पी.ए. उमेश भार्गव के माध्यम से कहे । उन्होंने कहा कि कोरोना का दंश लगभग हर परिवार ने झेला है । अब समय अब गया है कि हम इससे उभर कर अपने जीवन को दोबारा पटरी पर लाएं । साथ ही इस बात का विशेष धयान रखें कि कहीं जल्दबाजी में हम कोरोना की अनदेखी तो नहीं कर रहे । हमें मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग निरंतर करना है तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरुक करना है । हमारे पं.केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट के जनसेवक लगातार गांवों व शहर के वार्डों में कोरोना बचाव किटें बांट रहे हैं व सैनेटाइजेशन कर रहे हैं । मेयर शक्तिरानी शर्मा के पी.ए. उमेश भार्गव ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री पं . विनोद शर्मा व मेयर शीक्तरानी शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में बुधवार को हमारे जनसेवकों की पहली टीम ने वार्ड नं . 12 के शास्त्री नगर , मानव विहार में समाजसेवी गुरप्रीत शाना , राजू सेठी , गुरमीत सिंह , दलजीत सिंह , मोंटी शर्मा , गगन सैनी , मयंक गुप्ता व जसबीर जस्सी , आदि जनसेवकों ने घर - घर जाकर कोरोना सेफ्टी किट बांटी । हमारे जनसेवकों की दूसरी टीम ने वार्ड नं . 9 के ओल्ड पोस्ट आफिस , महेश राइस मिल रोड , न्यू शिवालिक कालोनी में घर - घर जाकर कोरोना बचाव किटें बांटी । इस टीम में जनचेतना पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद ब्रजलाल सिंगला , तिनेश सिंगला , डिम्पल मलिक , राजीव शर्मा , निखिल गर्ग , पार्थ सिंगला , प्रदीप कुमार वर्मा , रामचरण यादव , मनीष हिमगिरी व हन्नी सहगल ने सहयोग किया । तीसरी टीम ने वार्ड नं . 4 बलदेव नगर के जय मां मार्कीट , पंचायती गुरुद्वारा वाली गली , काली माता मंदिर वाली गली , मिस्त्रियां वाला मोहल्ला नजदीक शनिदेव मंदिर में कोरोना बचाव किटें बांटी जनसेवकों की इस टीम में अशोक सोनी , जितेंद्र शर्मा , सतीश शर्मा , गौरव बाली , शंटी , यश , इंद्रजीत सिंह , निशु व पार्षद सरदूल सिंह ने सहयोग किया । इसी तरह एक अन्य टीम ने गांव भुन्नी व खन्ना माजरा में सैनेटाइजेशन किया व कोरोना बचाव किटें भी बांटी ।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।