किसान आंदोलन में न पहुंचने पर जाने कहाँ लगेगा 1500 रुपए जुर्माना
दिल्ली में 3 कृषि क़ानूनों के विरोध में पिछले लम्बे समय से आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव खुर्द की पंचायत ने आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एक अजीब फरमान सुनाया है। जिसमे कहा गया है कि गांव के हर परिवार से एक मेंबर का दिल्ली में किसान आंदोलन में तुरंत पहुँचना जरूरी है , नहीं तो उन पर 1500 रुपए लगेगा। इस फरमान में ये भी कहा गया है कि जुर्माना अदा ना करने पर उनका समाजिक बहिष्कार किया जायेगा। बता दें पंजाब की दूसरी पंचायतें भी ऐसा ही प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। 26 जनवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के बाद सरकार और दिल्ली पुलिस प्रशासन ने किसानों की तरफ सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया था , जिसके बाद बहुत सारे किसान दिल्ली आंदोलन से अपने घर वापिस लौटने लगे थे। जिसके चलते आंदोलन कर रहे किसानों की चिंताएं बढ़ गई थी। इसी को देखते हुए अब किसान आंदोलन का मोर्चा पंचायतों ने संभाला है। गुरद्वारों से रह अनाउंसमेंट करने को कहा गया है कि , आंदोलन अभी भी चल रहा है , सब दिल्ली आंदोलन में पहुंचे और किसी तरह की अफ़वाहों पर भरोसा ना करें।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।