सी एम मनोहर लाल ने अनलाॅक 1 में हरियाणा के किसानाें के लिए कई बड़ी सौगातों का एलान किया है । इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। हरियाणा में किसानों की हालत सुधारने के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार ने 17 हजार किसान मित्र तैयार करने का फैसला लिया है । प्रत्येक 100 किसानों पर एक किसान मित्र होगा, जो उन्हें खेती के गुर से लेकर वित्तीय प्रबंधन की ट्रेनिंग देगा। डार्क जोन में शामिल गुहला, रतिया और ईस्माइलाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में गिरते भू-जलस्तर को उठाने के लिए सरकार ने एक हजार नए बोरवेल लगाने का फैसला किया है । इन बोरवेल में बारिश का पानी फोर्स से छोड़ा जाएगा जिससे भूजल को सुधारा जा सके।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।