ABN :कांग्रेस के नेता किसानों के नाम का सहारा लेकर झुठ की राजनीति कर रहे हैं और किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पर उपरोक्त आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों की अनदेखी और किसानों को प्रताड़ित करने का काम किया है। संजय शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी के नेताओं ने किसानों की जमीन को सस्ते दाम पर खरीद कर और महंगे दाम बेचकर मोटा मुनाफा कमाया हो और किसानों का आर्थिक शोषण किया हो, वह पार्टी किसान हितैषी कैसे हो सकती है। संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस के शासन काल में मानेसर गुरुग्राम में किसानों को दफा छः और चार का डर दिखाकर किसानों की जमीन हड़पने का काम किया जिस कारण आज भी राबर्ट वाड्रा एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ अदालत में मामला विचाराधीन है।
अम्बाला में भी वाटिका के नाम पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा किसानों की जमीन हड़पने का काम किया गया। संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र किसान हितैषी पार्टी है जिसने अपने शासन काल में किसानों की भलाई के लिए अनेकों योजनाएं लागू की है। किसान और उसकी फसल को जोखिम मूक्त करने के लिए फसल बीमा योजना भाजपा ने ही लागू की। संजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसानों की फसल खराबे का छः रुपए की मुवावजा राशि आवंटित की जाती थी जबकि भाजपा ने सरकार बनते ही फसल खराबे की मुवावजा राशि 12000 रुपए प्रति एकड़ तय की। अगर जमीन में ज्यादा हिस्सेदार हैं तो भी 500 रुपए प्रति हिस्सेदार को मुवावजा राशि देने का प्रावधान किया गया है।
संजय शर्मा ने कहा कि किसान की सब्जी की फसल आलु, प्याज, गोभी और टमाटर का मुल्य निर्धारित करने के लिए भावानतर भरपाई योजना भाजपा की सरकार ने लागू की जिसके तहत बाजार में निर्धारित मुल्य से कम भाव पर बिकने पर तय मुल्य में आने वाले अन्तर को सरकार द्वारा किसानों को देना तय किया गया। किसान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के लिए स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का काम भाजपा द्वारा किया गया। संजय शर्मा ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने किसानों के लिए एक देश, एक मण्डी, एक बाजार नियम लागू किया जिससे किसान अपनी फसल किसी राज्य की किसी भी मण्डी में बेच सकता है। संजय शर्मा ने कहा कि सरकार ने बीते दो महीने में 2854 किसानों को टयुबवेलों के लिए बिजली के कनेक्शन जारी किए और अगले 15 दिनों में 2014 टयुबवेलों के लिए कनेक्सन जारी करने का लक्ष्य रखा है। #SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।