कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते हैं कावड़ यात्रा को लेकर बहुत बडा फैसला लिया गया है। हर साल सावन माह में शिव जी के भगत कांवड़ लेकर आते हैं और कावड़ की यात्रा होती है लेकिन इस बार होने वाली कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। यह रोग कोरोना संक्रमण की वजह से लगाई है। कोरोना वायरस के डर की वजह से सरकार नहीं है। लोग कावड़ यात्रा पर लगाई है क्योंकि कावड़ यात्रा में लाखों भक्तों की भीड़ होती है जिसकी वजह से कोरोना के फैलने का ड़र बहुत ही ज्यादा है ।कावड़ यात्रा को लेकर लिया गया बड़ा फैसला।अगले माह से उत्तराखंड से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा पर सरकार ने रोक लगा दी है। उत्तराखंड सरकार और हरियाणा सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर इस पर फैसला लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और योगी आदित्यनाथ , सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मिलकर बैठक में यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने लिया फैसला यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कावड़ यात्रा में इतनी तादाद में आए श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार अपने राज्य में आने की अनुमति देने के स्थिति में नहीं है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।