कांग्रेस पार्टी भी चुनावी प्रचार में जुटी , मेयर केंडिडेट मीना पवन अग्रवाल के लिए किया डोर टू डोर प्रचार आज जगाधरी गेट मार्किट एसोसिएशन अंबाला शहर के व्यापारियों ने नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए मीना पवन अग्रवाल को समर्थन देने की घोषणा की। मार्किट एसोसिएशन के प्रधान निक्का राम पहलवान ने कहा कि व्यापारी वर्ग भारतीय जनता पार्टी की शोषणकारी नीतियों से तंग आ चुका है। आज छोटा दुकानदार व व्यापारी खतरनाक मंदी का शिकार है । कोई सुनने वाला नहीं है। जनता के प्रतिनिधि जनता की खबर नहीं लेते। अंबाला शहर अब नया बदलाव चाहता है। जिसके लिए व्यापारी वर्ग व आम जन मन बना चुका है। पूर्व पार्षद व मेयर पद प्रत्याशी मीना अग्रवाल के पति पवन अग्रवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सदा आम आदमी के हित की लड़ाई लड़ी है। दुकानदार व व्यापारी भाइयों के हक के लिए सदैव उनके साथ खड़े रहे हैं और भविष्य में खड़े रहेंगे। हमारा उद्देश्य अम्बाला नगर निगम से भ्रष्टाचार खत्म करके व्यवस्था में बदलाव करना है। लोग समझ चुके हैं कि केवल कांग्रेस पार्टी की नीतियों से ही सारे समाज का भला हो सकता है। लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने सब से अपील की कि 27 दिसम्बर को कांग्रेस के पक्ष में वोट डाल कर मीना पवन अग्रवाल को विजयी बनाएं। इस अवसर पर उनके साथ युवराज झांब, इंद्रपाल चावला, मुकेश भोड़िया, अंश वर्मा, नरेंद्र कुमार ,कृष्ण लाल ,नरेश कालरा व नितिन कुमार भी उपस्थित रहे। #abn #congress #mayorcandidate #ambalabreakingnews #nagarnigam #elections
होम
कांग्रेस पार्टी भी चुनावी प्रचार में जुटी , मेयर केंडिडेट मीना पवन अग्रवाल के लिए किया डोर टू डोर प्रचार
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।