भारत चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में मंगलवार शाम को बिहार के सारण जिले के जवान सुनील कुमार के शहीद होने की भी खबर भी उनके परिवार को मिली थी। ये जानकारी सेना ने परिवार और पुलिस अधिकारियों को दी थी। शहादत की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। लेकिन परिवार में बुधवार सुबह सुनील ने परिजनों को फोन करके अपनी सलामती की खबर सुनाई , सुनील ने पत्नी मेनका से बात की और कहा कि मैं ठीक हूं, चिंता मत करो।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।