कर्मियों को नियमित करने के लिए उठाई आवाज
स्वास्थ्य विभाग के कार्यरत ठेका कर्मचारी,एन एच एम कर्मचारी व आशा वर्कर्स की संयुक्त मीटिंग रोड़वेज स्थित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के कार्यलय मे हुई जिसकी संयुक्त अध्यक्षता निशा शर्मा अन्जू वर्मा कान्ता देवी व लालचन्द और संचालन प्रमोद कुमार ने किया। मीटिंग मे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य महासचिव सतीश सेठी,प्रेस प्रवक्ता इंद्र सिंह बधाना व जिला सचिव महावीर पाई मुख्य रूप से मौजूद रहे।मुख्य मांगों का जिक्र करते हुए कर्मचारी नेताओ ने कहा कि स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों, एनएचएम के अंतर्गत लगे सभी केटेगरी के अनुबंधित कर्मचारियों व आशा वर्कर को नियमित किया जाए।आशा वर्कर,एनएचएम कर्मी व ठेका कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। देरी व किश्तों में वेतन/मानदेय देने की प्रथा पर सख्ती से रोक लगाई जाए।एनएचएम का स्वास्थ्य विभाग में विलय कर स्थाई किया जाए। अनुबंधित/ठेका कर्मचारियों व आशा वर्कर को सेवा सुरक्षा दी जाए।एनएचएम कर्मियों को सातवाँ वेतन आयोग व आशा वर्कर तथा ठेका कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 24000 रुपए दिया जाए।स्वास्थ्य विभाग के निजीकरण व ठेका प्रथा पर रोक लगाई जाए।कोविड-19 के चलते सभी कर्मचारियों/वर्कर को संक्रमण से बचाव हेतू आवश्यक सुरक्षा किट दी जाए। संक्रमित होने की स्थिति में परिवार समेत इलाज का खर्चा विभाग वहन करे।सभी कर्मचारियों को बिना शर्त 50 लाख एक्सग्रेसिया बीमा योजना में शामिल किया जाए। नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए।पद के अनुसार सभी को जोखिम भत्ता दिया जाए जोकि 4000 रुपए मासिक से कम न हो।सभी केटेगरी के सेवा नियम बनाए जाएं व एनएचएम कर्मियों के सेवा नियमो में आवश्यक संशोधन किए जाए।कर्मचारी संगठनों से समय समय पर हुए समझौतों को लागू किया जाए। एनएचएम कर्मियों का आंदोलन के दौरान हड़ताल की अवधि के वेतन का भुगतान किया जाए। लोक डाउन के दौरान किसी वर्कर/फेसिलेटर के इंसेटिव से कोई कटौती न की जाए।सयुक्त ब्यान मे नेताओ ने कहा की मीटिंग मे सर्व सम्मति से फैसला लिया गया है कि आने वाली 25 जून को सभी कर्मचारी सरकार के खिलाफ लामबन्द होकर अम्बाला शहर CMO कार्यलय,नारायनगढ SMO कार्यलय,मुलाना CHC पर लंच टाइम ब्रेक मे 1 बजे से 2:30 तक प्रदर्शन करेंगे ।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।