करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्य मंजूर होने पर हुडावासियों ने जताया विज का आभार
गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों के फलस्वरुप कैंट में हुडा सेक्टर 33 व 34 में विकास के लिए जो करोड़ों के कार्य स्वीकृत हुए उनको देखते हुए सेक्टरवासियों के चेहरे खिल उठे हैं। शुक्रवार बड़ी संख्या में सेक्टरवासियों ने मंत्री अनिल विज से उनके शास्त्री कालोनी स्थित निवास पर मुलाकात की और विकास कार्य मंजूर कराने पर उनका धन्यवाद किया।
मंत्री आवास पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि हुडा सेक्टरों में पिछले कई वर्षों से विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे। मामले को लेकर सेक्टरवासियों ने गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर उनके संज्ञान में मामले को लाया गया। इसके बाद गृह मंत्री विज ने हरियाणा शहरी विकास परिषद के अधिकारियों से बातचीत कर विकास कार्यों को मंजूरी दिलवाई। उनके प्रयासों से 8 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य एप्रूव हुए हैं। इस राशि से सेक्टर 34 में स्थित टाउन पार्क में नवीनिकरण के कार्य के लिए 76.15 लाख रुपए की लागत से पार्क का सौंदर्यकरण किया जाएगा, इसके साथ पार्क में मरम्मत भी होगी। सेक्टर 33 व 34 में रोड को 15 मीटर से 30 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस कार्य पर 3.82 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह सेक्टर 34 में 3.41 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा। गृह मंत्री विज ने इस दौरान लोगों को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यरुप से सेक्टरवासी प्रदीप शर्मा, विजय कश्यप, सन्नी, ओमप्रकाश, हरीश गुप्ता, लवकेश कुमार, केपी सिंह, राज कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।