कपिल विज के निरीक्षण के बाद हिम्मतपुरा में नाले की सफाई एवं मरम्मत कार्य शुरू
भाजपा नेता एवं गृह मंत्री श्री अनिल विज के छोटे भाई कपिल विज के निरीक्षण के बाद कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा हिम्मतपुरा में नाले की सफाई एवं मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए कपिल विज का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।कैंटोनमेंट बोर्ड के वार्ड नंबर 7 क्षेत्र में हिम्मतपुरा कालोनी में लोगों को पानी निकासी एवं अन्य समस्याओं से जुझना पड़ रहा था। इस मामले में स्थानीय लोगों ने कपिल विज को मामले की जानकारी दी थी जिसके बाद उन्होंने हिम्मतपुरा में मौके का निरीक्षण किया था। इस दौरान कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों के अलावा बोर्ड के मनोनित सदस्य अजय बवेजा, नीलम शर्मा, सन्नी तुली एवं अन्य मौजूद थे। कपिल विज ने क्षेत्र में नाले की सफाई एवं साफ-सफाई पर बल दिया जिसके बाद बोर्ड द्वारा नाले में सफाई एवं मरम्मत कार्य को शुरू कर दिया गया है जिसका स्थानीय लोगों ने धन्यवाद जताया।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।