कपडे खरीदने जा रहे दोस्तों पर 10 हमलावरों ने किया हमला , चाकुओं से गोदकर युवक को किया घायल
दिवाली की शाम बाजार में कपडे खरीदने जा रहे दोस्तों पर 10 हमलावरों ने चाकू व् रॉड से हमला कर दिया।इस हमले में खाडूखेड़ा निवासी 21 वर्षीय राहुल को हमलावरों ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया। दो पीठ व एक कुल्हे पर चाकू लगने के कारण राहुल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जबकि बाइक के पीछे बैठे चिराग के सिर पर भी बदमाशों ने रॉड मार दी। हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साहा पुलिस ने शुक्रवार घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी शकील मोहम्मद ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है और जल्द ही बदमाशों को काबू कर लिया जाएगा। वहीं घायल राहुल ने बताया कि वह फर्नीचर का काम करता है। दोस्त चिराग के साथ वह दिवाली पर कपड़ों की खरीदारी करने के लिए साहा के मुख्य बाजार में जा रहे थे। चिराग को कुछ लड़के फोन पर देख लेने की धमकी दे रहे थे। पहले तो चिराग धमकी को अनदेखा कर रहा था। किसी को जानकारी न देकर साहा कपड़े खरीदने की बात कहने लगा। बाइक पर दोनों जैसे ही तेपला के निकट पैलेस के पास पहुंचे तो अचानक ही बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। इतने वह कुछ समझ पाते कि चाकू व रॉड से हमला कर दिया।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।