एस. ए.जैन सीनियर मॉडल स्कूल में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। 10वीं कक्षा के कुल 175 छात्रों ने परीक्षा दी।
9 विद्यार्थी , मेरिट में आने वाले 61 विद्यार्थी।
मुदित जैन और अनमोल ने 94.8%,अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लवीश अग्रवाल ने 93.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मुहिका जैन और सुखमनी ने 93%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*विषय अनुसार बच्चों के अधिकतम अंक इस प्रकार है
हिंदी में 97, इंग्लिश में 95, विज्ञान 96, सामाजिक विज्ञान में 97, गणित में 99, आई टी में 98, पंजाबी में 97अंक है।
स्कूल की प्रबंधक समिति के सदस्यों और प्राचार्य डॉ रेनू गहलावत जी ने बच्चों की शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।