एसडीएम अदिति ने वीरवार को गांव सैन माजरा व नबीपुर में बनाये गये कंटेनमैंट जोन क्षेत्र का दौरा किया और वहां पर कंटेमैंट जोन से सम्बंधित किये गये प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों एवं ग्राम पंचायत से बातचीत भी की और कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरूरत नही हैं बल्कि सावधानी रखकर इससे बचा जा सकता हैं। उन्होंने बीडीपीओं, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग से इस क्षेत्र में किए गए प्रबन्धों बारे जानकारी प्राप्त की व उनका निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस क्षेत्र को कंटेमैंट क्षेत्र बनाया गया हैं और दोनों गांवों में एक-एक व्यक्ति के सैम्पल की जांच पॉजीटिव आई हैंं। जोकि कालाआम्ब में एक कम्पनी में काम करते थे। जिन्हें मुलाना मेडिकल कॉलेज में सिफ्ट करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कंटेमैंट क्षेत्र में विशेष साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। उन्होंने बीडीपीओ को निर्देश दिए गए कि इस क्षेत्र की साफ सफाई व सैनिटाजेशन की और विशेष तौर पर ध्यान दें। शुद्ध पानी की सप्लाई तथा नाले व नालियों की भी सफाई करवाई जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे इस क्षेत्र में लोगों की काउंसलिंग करवाए और सही डाईट के बारे में लोगों को जानकारी दे। लोगों का यह भी बताया जाए कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें व यदि उन्हें फ्लू लाईक लक्षण दिखाई दे तो वे डाक्टर को बताये। उन्होंने कहा कि गांव में गणमान्य लोगों की एक कमेटी भी बनी हुई है जोकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी नजर रखेगी।उन्होंनें कहा कि कंटेमैंट जोन क्षेत्र में पूरी तरह से आवाजाही पर रोक लगा दी गई हैं, इस क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकेबन्दी कर लोगों को घरों के अन्दर रहने को भी कहा गया हैं। कंटेंमैंट क्षेत्र के दायरें के घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रतिदिन घर घर जाकर लोगों से उनका हालचाल जानेगी और उनसे पता करेगी कि क्यां उन्हें खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत तो नही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थय विभाग की एडवाईजरी व नियमों का लोग पालन करें जिससे की इस रोग को फैलने से रोका जा सकें। इस अवसर पर डीएसपी अनिल कुमार, बीडीपीओ संजय टांक, थाना प्रभारी अरविन्द सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
होम
एसडीएम अदिति ने कंटेमैंट जोन का किया दौरा
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।