एक्शन मोड में मेयर, बरसाती सीजन से पहले नालों की सफाई का किया निरीक्षण, गंदगी मिलने पर भी लगाई क्लास
333 Views
एक्शन मोड में मेयर, बरसाती सीजन से पहले नालों की सफाई का किया निरीक्षण, गंदगी मिलने पर भी लगाई क्लास
बरसाती सीजन में अंबाला के लोगों को बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण किसी तरह की प्रोब्लम न झेलनी पड़े, इसके लिए अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने निगम अधिकारियों के साथ मिलकर अंबाला के सभी मुख्य नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां भी सफाई नहीं मिली, वहां पर अधिकारियों को तुरंत सफाई करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान अंबाला डेÑन सबसे ज्यादा गंदी मिली, जिसपर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने निगम अधिकारियों को स्पष्टतौर पर कहा कि बरसाती पानी की निकासी नहीं होगी तो लोगों के सवालों के जवाब हमें देने हैं और ऐसे में ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल करते हुए नालों की सफाई की व्यवस्था की जाए। इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा के साथ डिप्टी मेयर राजेश मेहता, डीएमसी दीपक सूरा, इंस्पैक्टर रिक्की, पार्षद राकेश सिंगला, पार्षद सरदूल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने वीरवार को अंबाला शहर के बनूड़ी नाके, नई सब्जी मंडी, अंबाला ड्रेन, जग्गी कालोनी से गुजरने वाले नाले, बलदेव नगर, जंडली, इंको रोड के साथ साथ मानव चौक पर बने नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा ने स्पष्ट आदेश दिए गए जो नाले नगर निगम के अंडर है उसकी सफाई करवाई जाए और जो नाले अन्य विभागों के अंडर हैं, उनकी सफाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखा जाए। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है और ऐसे में यदि समय पर सफाई नही हुई तो इसका खामियाजा अंबाला के लोगों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने निगम अधिकारियों को सख्त शब्दों में कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।बदहाल में अंबाला ड्रेन, ड्रेनेज विभाग को लिखने के दिए आदेश
अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान देखा कि बलदेव नगर एरिया से गुजरने वाली अंबाला डेÑन का बुरा हाल है और ऐसा लगता है कि सालों से वहां पर कोई सफाई नहीं हुई है। जिसपर डीएमसी दीपक ने कहा कि इस ड्रेन की देखरेख का काम सिंचाई विभाग के अंडर है और ऐसे में पिछले दिनों ने डिप्टी कमीश्नर ने इसके लिए बकायदा सभी विभागों के साथ मीटिंग की थी। उन्होंने मेयर को बताया कि वह संबंधित अधिकारियों से तालमेल करके सफाई को सुनिश्चित करेंगे। वहीं बलदेव नगर में बनाए गए डंपिंग प्वाईट को लेकर भी मेयर खफा नजर आई, जिसपर अधिकारियों ने तुरंत वहां पर सफाई करने के आदेश दिए हैं।
सब्जी मंडी के बाहर गंदगी के अंबार, मेयर बोली कौन है जिम्मेदार
अंबाला शहर नेशनल हाइवे पर बनी सब्जी मंडी के बाहर गंदगी के अंबार थे। हालात यह रहे कि गड़ी सड़ी सब्जियों को वहां पर डाला जा रहा था और बकायदा वहां पर नाले को बंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं वहां पर गंदगी फैलाने के कारण वहां पर बदबू है, जिसपर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने तुरंत सफाई करवाने के आदेश दिए। मेयर ने कहा कि इसी तरह गंदगी गिराते हुए नाले पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह न्यू सब्जी मंडी के ठीक बाहर पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने मेयर के आगे अपनी समस्या रखी। लोगों ने कहा कि बरसात के दिनों में पानी वापस उनके घरों में आ जाता है, क्योंकि यहां पर बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं। जिसपर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिए गए वह मार्केट कमेटी के अधिकारियों से तालमेल करें और तुरंत प्रभाव से उन्हें भी बुस्टर चलाने के आदेश दिए।
जंडली पुल के समीप खड़े पानी के लिए सिंचाई विभाग जिम्मेदार
निरीक्षण के दौरान मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि जंडली पुल के समीप हमेशा ही पानी खड़ा रहा है और यहां पर हल्की सी बरसात में सड़कें पानी से भर जाती है। जिसपर अधिकारियों ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी ट्यूबवैल लगाकर पानी को बाहर छोड़ देते हैं, जिसके कारण यह दिक्कत आ रही है। जिसपर मेयर ने कहा कि अधिकारियों से तालमेल करके व्यवस्था को दुरुस्त करें, क्योकि ऐसा करने से हमारी सड़कें भी टूट रही है। इस मामले में डीएमसी दीपक ने कहा कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी।
कोट्स
मेयर शक्तिरानी शर्मा के साथ मिलकर नालों की सफाई का निरीक्षण किया गया है और नालों की सफाई के लिए लगाया गया टैंडर खोल दिया गया है और कल से सफाई शुरू करवा दी जाएगी।
One response to “विधायक असीम गोयल के हिन्दू शपथ लेने पर छिड़ा विवाद, सिख समुदाय के लोगों ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की रखी मांग”
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।