ABN : एसपी अभिषेक जोरवाल ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2020 की कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। इसलिए इस वर्ष कोई भी नागरिक कांवड़ यात्रा के लिए ना जाए। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार जिला अम्बाला के सभी प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए गए हैं कि आप सभी प्रबन्धक थाना अपने-अपने क्षेत्राधिकार में यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके क्षेत्राधिकार से कोई भी व्यक्ति कांवड़ लेने हेतू प्रस्थान न करें। आप सभी इस सम्बन्ध में अपने क्षेत्राधिकर की कांवड समितियों, जन-प्रतिनिधियों तथा अन्य सभी धार्मिक संस्थाओं से सम्पर्क करके इस बारे अवगत करवाएगें। एसपी ने पुन: आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने व अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस वर्ष कांवड़ यात्रा के लिए ना जाए और इस कार्य में पुलिस को पूरा सहयोग दें। आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको, आपके परिवार व मौहल्ले को खतरे में डाल सकती है। हरिद्वार पुलिस ने किया जागरूक-छावनी बस स्टैंड पर हरिद्वार पुलिस की ओर से लोगो को हरिद्वार में कावड़ के लिए न आने को लेकर जागरूक किया जा रहा है और साथ ही उनसे यह भी कहा जा रहा है कि इस बार कोरोना के चलते कांवड़ मेला 2020 स्थगित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक हरिद्वार के आदेशों से छावनी बस स्टैंड पर भी लोगो को जागरूक करने के लिए यह पोस्टर चिपकाए जा रहे है, जिसमें लिखा है कि सभी शिव भक्तों से अनुरोध है कि वह इस वर्ष पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए जल भरने हरिद्वार न पहुंचे इस वर्ष कावड़ मेले के दौरान हरिद्वार जिले के साथ लगती सभी सिमाओं को सील कर दिया गया है। किसी व्यक्ति को कावड़ मेंले में आने की अनुमति नहीं होगी। बाहरी प्रदेशों से यदि कोई भी व्यक्ति हरिद्वार पहुंचता है तो उसे 14 दिन के लिए क्वारनंटीन किए जाने का पूरा प्रंबंध है।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
इस वर्ष कांवड़ लेने ना जाए नागरिक-एसपी.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।