ABN :हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस समारोहों में इस बार छात्रों की पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। कोविड-19 के चलते इस बार सादगी से जिलों में समारोह मनाए जाएंगे। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। समारोहों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, सैनिटाइजेशन का सख्ती से पालन किया जाएगा।राज्यस्तरीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में होगा। जहां पर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कोरोना को देखते हुए इस बार एट होम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम में ध्वजारोहण करेंगे।
जिला, उपमंडल, खंड, पंचायत मुख्यालयों और बड़े गांवों में सुबह 9 बजे के बाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में मानवता की सेवा करते हुए कोरोना से लड़ने वाले कोविड-19 वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी आदि को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को भी बुलाया जाएगा। इस दिन के अन्य कार्यक्रमों में पौधारोपण, डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से इंटर-स्कूल और इंटर कॉलेज डिबेट प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, देशभक्ति पर निबंध और कविता प्रतियोगिता का आयोजन करना तथा किसी विशेष योजना का शुभारंभ करना शामिल है।
#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।