इलाके में जनता की पहली पसंद बनते जा रहे है पंकज भरद्वाज
अंबाला नगर निगम चुनाव के मतदान में दो दिन बचे है। जिसके लिए सभी राजनितिक पार्टियां अपना धुआँधार प्रचार कर जनता को रुझाने में जुटी है। ऐसे में कुछ ही दिन पहले गठित हुई अंबाला विकास मंच के उम्मीदवारों ने थोड़े ही समय में लोगों में अपनी लोकप्रियता बना ली है । वार्ड नंबर 3 से अंबाला विकास मंच की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पंकज भरद्वाज को लोगों का भरपूर समर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है। आज पंकज भरद्वाज ने अंबाला के वार्ड नंबर 3 की पावर कॉलोनी में अपना चुनावी प्रचार किया और डोर टू डोर जाकर लोगों से उन्हें वोट देकर जितवाने की अपील की। बता दें कि लोगों ने पंकज भरद्वाज को अपना समर्थन दिया और उन्हें वोट देकर जितवाने का आश्वाशन दिया।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।