इनेलो के पदाधिकारियों की हुई बैठक , 18 को अभय चौटाला पहुंचेंगे अंबाला
इंडियन नेशनल लोकदल हल्का अंबाला शहर व अंबाला छावनी के पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय अम्बाला व हल्का नारायणगढ़ व मुलाना के पदाधिकारियों की बैठक साहा में जिला प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती व जिलाध्यक्ष शीशपाल जंधेड़ी की मौजूदगी में संपन्न हुई। 18 जून शुक्रवार को अभय चौटाला के अंबाला आगमन के विषय पर हुई प्रकाश भारती ने बताया अभय चौटाला 18 जून दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे पंचायत भवन अंबाला शहर जिला अंबाला के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने व हालचाल जानने और सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए 3 काले काले कानूनों को लेकर आगे की रणनीति के लिए पहुंच रहे हैं। प्रकाश भारती ने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी इलाकों में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के लिए संदेश दें।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।