आधी-अधूरी तैयारियां के साथ गेहूं खरीद की तैयारी में भाजपा सरकार: करणवीर लौट गांवों से लेकर शहरों के ख़रीद केंद्रों पर अव्यवस्थाएं फैली: करणवीर लौट आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष करणवीर लौट ने मंगलवार को जिले की अनाज मंडियों में अव्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है, लेकिन अनाज मंडियों में इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अनाज मंडियों में न तो सफाई की गई है और न ही मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है। सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। किसान कई कई दिन रात मंडियों में पड़े रहते हैं लेकिन सरकार की कमी और असुविधाओं के कारण उनकी फसल नहीं बिकती। उन्होंने कहा कि जिले की सिटी की अनाज मंडी, मुलाना, शहजादपुर, बराड़ा, साहा में सफाई और अव्यवस्था के हालात बनें हुए हैं। अधिकतर जगह पर पूरे सीजन के लिए बारदाना पर्याप्त नहीं पहुंचा है। वहीं इस बीच आढ़तियों ने आढ़त बढ़ाने व बकाया भुगतान की मांग को लेकर 1 से 5 अप्रैल तक मार्केट कमेटियों के कार्यालय के बाहर धरना देने का ऐलान किया है। ऐसे में अनाज मंडियों में खरीद प्रभावित होना तय है। लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत सी मंडियों में अभी भी अवस्थाएं हैं। हालात ऐसे है कि अनाज मंडियों की सड़कों की रिपेयर तक नहीं की। सड़कों में गहरे गड्ढे हैं। अनाज मंडी में सालों से सीवरेज बंद हैं। इतना ही नहीं पीने के पानी भी व्यवस्था नहीं है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की मंडियों में ना तो अभी तक सफाई हुई है और ना लाइटिंग की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जिले में सरसों की खरीद को लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा सरसों की पैदावार का लगभग 22 प्रतिशत सरसों किसान की सरकार खरीद करेगी। अगर सरकार 22 प्रतिशत सिर्फ सरसों खरीद करेगी तो 78 प्रतिशत सरसों किसान को मजबूरी में औने-पौने दामों में बेचनी पड़ेगी, जिससे किसानों को बढ़ा भारी नुकसान होगा।
होम
आधी-अधूरी तैयारियां के साथ गेहूं खरीद की तैयारी में भाजपा सरकार: करणवीर लौट
- App Ads
- अंबाला बाजार
- अंबाला रिपोर्टर्स
- आपका शहर आपकी खबर
- कृषि
- ताज़ा खबर
- धर्म कर्म
- मुद्दा अंबाला का
- राजनीती
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।