आज दिल्ली के एम्स हस्पताल में देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा। दिल्ली का एम्स हस्पताल देश के उन 14 इंस्टीट्यूस में से एक है जिनको आईसीएमआर ने पहले ओर दूसरे चरण के ट्रायल की अनुमति दी है। इस वैक्सीन के पहले ट्रायल का चरण 375 वालंटियर्स पे होगा। जिनमे से 100 वालंटियर्स एम्स से शामिल होंगे। ये वालंटियर्स ऐसे होंगे जिन्हें अभी तक कोरोना का संक्रमण नही हुआ। दिल्ली एम्स की एथिक्स कमेटी ने कोवैक्सीन के पहले ह्यूमन ट्रायल को मंजूरी दे दी है। ट्रायल में शामिल होने के लिए 10 हजार लोगों ने 10 घंटे में रेजिस्ट्रेशन करवाया है। अभी सिर्फ दिल्ली एनसीआर के लोगो को रेजिस्ट्रेशन के लिए मंजूरी दी जाएगी।
होम
आज दिल्ली में देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।