ABN : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जेबीटी शिक्षकों की भर्ती निकालने और एचटेट प्रमाण पत्र की मान्यता को 7 साल की बजाय आजीवन करने की मांग को लेकर आने वाली 5 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा |प्रदर्शन में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के लिए 2019 में विज्ञापित 146 जूनियर इंजिनियर के पदों के परिणाम घोषित कर नियुक्ति की मांग को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा और इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा यह जानकारी देते हुए संघ के जिला प्रधान कमलजीत सिंह ने बताया कि पिछले 8 साल से सरकार जेबीटी शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही | उन्होंने बताया की एचटेट पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र सात साल के लिए मान्य है और पिछले आठ सालों से जेबीटी शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन भी जारी नहीं हुआ इसलिए हजारो की संख्या में एचटेट पास पात्र नौजवानों का प्रमाण पत्र बिना भर्ती में शामिल हुए अमान्य हो जाएगा.सरकार से जब तक एचटेट पास नौजवान को जेबीटी भर्ती की परीक्षा में पास न हो जब तक एचटेट मान्य होने का कानून बनाने की मांग की है उन्होंने बताया की बिजली मंत्री के सार्वजनिक तौर पर दिए बयान के बावजूद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जूनियर सिस्टम इंजिनियर के 2019 में विज्ञापित पदों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को लिखा पत्र वापिस न लेने पर कड़ी नाराजगी जताई और परीक्षा हो चुकी इन पदों को परिणाम घोषित कर नियुक्ति की जानी चाहिए.जिला सचिव महावीर पाई ने सरकार पर जन सेवाओं का निजीकरण करने और 1983 पीटीआई सहित बड़े पैमाने पर ठेका कर्मचारियों की छंटनी करने का आरोप लगाते हुए आने वाली 9 अगस्त को सभी ब्लॉकों में भारत छोडो आन्दोलन की 78 वीं वर्षगाँठ पर सत्याग्रह किये जाएगे| सत्याग्रह में जन सेवाओं के निजीकरण करने पर रोक लगाने,ठेका कर्मचारियों की छंटनी पर रोक लगाने, पुरानी पेंशन को बहाल करने,ठेका प्रथा खत्म कर ठेका कर्मचारियों को सीधा विभाग के पे रोल पर लेने, गैर कानूनी तरीके से रोके गए डीए व एलटीसी को बहाल करने अलग अलग यूनियनों के साथ मानी गई मांगों को लागू न करने आदि को प्रमुखता से उठाया जाएगा।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
आजीवन मान्य हो एचटेट प्रमाण पत्र.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।