आईएमटी लगता तो मिल जाता 20 हजार युवाओं को रोजगार - विनोद शर्मा हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए वह हमेशा प्रयास करते रहे हैं और जब तक अंबाला में आईएमटी नहीं लगता, तब तक वह यह प्रयास करते रहेंगे। शर्मा ने कहा कि अंबाला व रोहतक में एक साथ आईएमटी लगवाने का फैसला हुआ था, लेकिन अंबाला में कुछ लोगों ने आईएमटी का विरोध किया और यहां से आईएमटी कैंसिल हो गया। यह अलग बात है कि 2019 में हुए चुनाव में आईएमटी का विरोध करने वाले नेता बार बार जनता के बीच जाकर यह कहते रहे कि उनसे गलती हो गई है और वह जनता से माफी मांगते हैं। इससे यह तो साबित हो गया है कि वह भी मानते हैं कि यदि आईएमटी स्थापित होता तो अंबाला के युवाओं को रोजगार मिल जाता। विनोद शर्मा अंबाला नगर निगम चुनाव के दौरान पार्टी से मेयर प्रत्याशी शक्तिरानी शर्मा के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर की कमेटियों को संबोधित किया और जनता के बीच जाकर लोगों से पिछले 6 सालों में हुए कार्य की तुलना हमारे 10 साल में हुए कार्यों से करने का आग्रह किया। शर्मा ने कहा कि रोहतक में आईएमटी स्थापित हो चुका है और वहां पर करीब अभी तक 20 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका है। शर्मा ने कहा कि यदि अंबाला में आईएमटी लगा होता तो अभी तक अंबाला के भी 20 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका होता। शर्मा ने कहा कि वह अंबाला के युवाओं से वायदा करते हैं कि शक्तिरानी शर्मा के मेयर बनने के बाद अंबाला नगर निगम में 2 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में एक बार फिर अंबाला के युवाओं की अनदेखी शुरू हो चुकी है। जब वह विधायक थे तो अंबाला में हजारों युवाओं को नौकरी दिलाई और अंबाला को उसका हक दिलाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि जब किसी परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलती है तो उस परिवार की स्थितियों बदल जाती है। शहर का विकास होता है। लोगों के पास पैसा होता है। उन्होंने कहा कि शक्तिरानी शर्मा को मेयर बनाए और निश्चिततौर पर शक्तिरानी शर्मा के मेयर बनने के बाद अंबाला में आईएमटी लगवाने के संघर्ष को जारी रखा जाएगा।
होम
आईएमटी लगता तो मिल जाता 20 हजार युवाओं को रोजगार - विनोद शर्मा
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।