ABN : विधायक असीम गोयल ने नगर निगम अम्बाला क्षेत्र में एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के तहत आवारा कुत्तों के टीकाकरण व नसबन्दी के कार्य का आज शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर उनके साथ नगर निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा0 प्रेम सिंह तथा नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे।विधायक असीम गोयल ने कहा कि एनिमल बर्थ कंट्रोल नियम 2001 के प्रावधानों अनुसार इस कार्य की निगरानी हेतु आयुक्त नगर निगम, अम्बाला की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। इस कार्य के लिये चुनाव कार्यालय के पीछे पशुपालन विभाग के पुराने भवन में एक शिकायत केन्द्र भी स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर 0171-2443747 व 86199-18416 है। शहर में बढ़ रही अवारा कुत्तों की संख्या को देखते हुये नगर निगम अम्बाला द्वारा इस कार्य के लिये निविदाएं आमंत्रित की गई तथा मैसर्ज जयन्त वैट हाउस को यह कार्य अलॉट किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रो से अवारा कुत्तों को पकड़ा जायेगा तथा नियमानुसार टीकाकरण व नसबन्दी का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के होने से लोगों को अवारा कुत्तों से होने वाली परेशानी से भी निजात मिलेगी।इस मौके पर नगर निगम से कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र सिंह, रितेश गोयल, संजीव टोनी, मनदीप राणा, एसआई फूल कुमार, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, सौरभ गुप्ता, हिमांशु, अर्पित अग्रवाल, सुशील कुमार, राज कुमार, सुनिल दत्त के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद रहे।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
अवारा कुत्तों के टीकाकरण के लिए बनाई कमेटी.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।