थाना अम्बाला शहर के क्षेत्र मंजी साहिब गुरूद्वारा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की सूचना मिलते ही थाना अम्बाला शहर के पुलिस दल ने मौके पर पहुँचकर सीन आफ क्राईम टीम को मौके पर बुलाया और सीआरपीसी 174 की कार्यवाही करते हुए शव को अम्बाला शहर के सरकारी अस्पताल के शव गृह में शिनाख्त हेतू रखवाया गया। देखने से मृत्तक की उम्र लगभग 32 वर्ष की प्रतीत होती है। मृत्तक का हुलिया लम्बूतरा चेहरा, रंग सांवला, पतला फुर्तीला शरीर, कद लगभग 5 फुट 4 इंच है। यदि इस व्यक्ति बारे कोई जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना प्रबन्धक थाना अम्बाला शहर के मोबाइल नंबर 97299-90120, 94626-92972 पर दें। इस अज्ञात शव को पुलिस ने सिविल अस्पताल अम्बाला शहर के शवगृह में रखवाकर शिनाख्त की कार्यवाही शुरू कर दी है। आम नागरिकों से अपील है कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी सूचना उपरोक्त नंबर पर दें।
होम
अम्बाला शहर के क्षेत्र मंजी साहिब गुरुद्वारा के पास से मिला अज्ञात शव
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।