हरियाणा प्रदेश में आगनबाड़ी केंद्रों की जगह अब एक हजार प्ले स्कूल शुरू किए जा रहे है। स्कूल में जाने वाले बच्चों को मासिक फीस देनी होगी।इसके लिए बाक़ायदा अधिकारियों की हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया है । प्रदेश सरकार पहले चरण में चालू वित्त वर्ष में एक हजार आगनबाड़ी को प्ले स्कूल में तबदील करेगी। हरियाणा प्रदेश में 4 हजार आगनबाड़ी प्ले स्कूल में बदल जाएगी। राज्य में 4500 आगनबाड़ी केंद्र इस समय स्कूलों की बिल्डिंग में बन रहे हैं। इनको धीरे धीरे प्ले स्कूल की बिल्डिंग में बदल दिया जाएगा । प्रदीप कुमार मौलिक शिक्षा विभाग के निर्देशक ने बताया है कि सभी अधिकारियों से जिलों में ऐसी 100 -100 आगनबाड़ी वर्करो की लिस्ट भेजे जिनके पास एनटीटी , जेबीटी , बीए , एमए और बीएड की योग्यताएं है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।