अब मास्टर जी को भी देनी होगी परीक्षा
हरियाणा में शिक्षकों को अपडेट रखने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एक नया तरीका निकला गया है। जिसके तहत शिक्षकों को हर महीने 'नॉलेज टेस्ट' देना होगा। बता दें कि यह फार्मूला हरियाणा शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद द्वारा निकाला गया है। इस फॉर्मूले के शुरुआत 12 जनवरी से स्वामी विवेकानंद की जयंती से होगी। इस टेस्ट को लेकर शिक्षकों में हिचकिचाहट है , जिसे देखते हुए बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इससे एसीआर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यह टेस्ट सिर्फ शिक्षकों को अपडेट करने के लिए करवाए जायेंगे। शिक्षकों को 1 घंटे में 100 प्रश्नों के जवाब देंगे होंगे। बच्चो की तरह शिक्षकों को कक्षाओं में बिठाया जायेगा। प्रश्न मल्टीपल चॉइस व् ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और देश विदेश के वर्तमान घटनाक्रम पर आधारित होंगे।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।