ABN : रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3080 के वर्ष 2020-21 की शुरुआत सभी क्लब्स द्वारा 1 जुलाई को अन्नपूर्णा डे मनाकर की गई। 200 से अधिक देशों में समाज सेवा के लगभग सभी पर्यायों में अग्रणी संस्था रोटरी के क्लब अम्बाला इंडस्ट्रियल एरिया की कमान शशी गुलाटी ने संभालते हुए सभी सदस्यों के साथ बी डी फ्लोर मिल रोड अम्बाला छावनी में ब्लाइंड इंस्टिचयूट के मुख्य द्वार पर फल व बिस्किट बांटकर अपने वर्ष की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय क्रम 3 की प्राचार्या सीमा महेन्द्रू व विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त सचिव विजेन्द्र कुमार ने शिरकत की । इसके उपरांत संस्थान के सभाकक्ष में सोशल डिस्टैंसिंग व अन्य नियमों का पालन करते हुए आयोजित की गई सभा मे मुख्य अतिथि महेन्द्रू ने सभा को सम्बोधित करते हुए क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए क्लब प्रधान शशी गुलाटी को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने भविष्य में भी यह क्रम जारी रखने का अनुरोध करते हुए अपनी तरफ से भविष्य में भी क्लब के प्रकल्पों में योगदान का आश्वासन दिया। सभा में पूर्व प्रधान प्रेम महेन्द्रू, धर्म पाल गुलाटी, ओम बनमाली, पूर्व एसिस्टेंट गवर्नर डाक्टर रतन सिंह ढिल्लों, एसिस्टेंट गवर्नर अशोक शर्मा व एस पी ग्रोवर ने नववर्ष की बधाई देते हुए अपने विचार रखे। इस अवसर पर करतल ध्वनि के बीच मधु जुल्का आई आर एस, डाक्टर विजय चोपड़ा व दुरेजा को क्लब के नये सदस्यों के रूप में प्रवेश कराया गया। धर्म पाल गुलाटी ने अपनी व क्लब की ओर से सभी का धन्यवाद किया। नवनिर्वाचित प्रधान शशि गुलाटी ने इस अवसर पर बताया की क्लब आने वाले इस साल में सदस्यों के सहयोग से अम्बाला और उसके आस पास के देहाती इलाकों में अपने जन सेवा और जागरूकता प्रकल्प सुचारु रखेगा। अंत में राष्ट्रगान के व प्रीति भोज के बाद सभा का समापन किया गया। सभा का सफल संचालन सचिव रोटेरियन आर के शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य पूर्व प्रधान मधुशील अरोड़ा,जसबीर पाल ,आगामी प्रधान रोटेरियन रचना बनमाली, दलीप कुमार दीक्षित कपूर, अनीता कपूर, बबली अरोड़ा, जागे राम व चंद्र कांता ग्रोवर मौजूद रहे।#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
अन्नपूर्णा डे से हुई रोटरी नववर्ष की शुरुआत.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।