अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा अहम पत्र , पत्र में कही ये बात
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज का उपचार PGI चंडीगढ़ में चल रहा है। अपने उपचार के दौरान भी विज पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहे हैं। जहाँ PGI से विज रोजाना औसतन 300 से अधिक फाइलें निपटा रहे हैं वहीं अब अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ उत्तर भारत के निवासियों के लिए एक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं को देने वाला संस्थान है और इसके पुराने भवन को पुनर्निर्माण और नवीनीकरण करने के लिए वह कुछ सुझाव उनसे मिलकर देना चाहते हैं।हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज का उपचार PGI चंडीगढ़ में चल रहा है। अपने उपचार के दौरान भी विज पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहे हैं। जहाँ PGI से विज रोजाना औसतन 300 से अधिक फाइलें निपटा रहे हैं वहीं अब अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ उत्तर भारत के निवासियों के लिए एक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं को देने वाला संस्थान है और इसके पुराने भवन को पुनर्निर्माण और नवीनीकरण करने के लिए वह कुछ सुझाव उनसे मिलकर देना चाहते हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वे उनका ध्यान एक ऐसे मामले की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जो बड़े जनहित से संबंधित है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पीजीआई चंडीगढ़ उत्तरी क्षेत्र का एक प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान है। पीजीआई चंडीगढ़ में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां सभी हाईटेक और मल्टी सुविधाएं उपलब्ध हैं और आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए समय की आवश्यकता/मांग के अनुसार नए भवनों का निर्माण भी किया जा रहा है। लेकिन, यह देखा गया है कि उस समय के अच्छे डिजाइन/संरचना के साथ 1950 में निर्मित पीजीआई चंडीगढ़ की पुरानी इमारत के साथ कुछ समस्याएं हैं।
उन्होंने कहा है कि आम जनता को अच्छी तरह से उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए उक्त भवन का नवीनीकरण या पुनर्निर्माण करने की आवश्यकता है।
विज ने लिखा है कि जब मैं आपसे मिलूंगा तो मैं इस संबंध में कुछ बिंदुओं पर भी चर्चा करना चाहूंगा। #Ambalabreakingnews #Ambalatodaynews #ABN #Anilvijnews #PGIChandigarh #PGI
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।