ABN : देश के अन्य उद्योगों की तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी कोरोना वायरस महामारी की काली छाया पड़ी है. मई महीनों में कारों की बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो बिक्री 85 फीसदी तक गिर गई है, लेकिन अनलॉक-1 में ऑटोमोबाइल सेक्टर से एक अच्छी खबर भी आ रही है.असल में आम आदमी की दोपहिया सवारी स्कूटर की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है. टू व्हीलर सेगमेंट ने पिछले 45 दिनों के दौरान पिछले साल की तुलना में सर्विस के 85 फीसदी तो बिक्री के 80 फीसदी तक लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं.
लोग सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रा करने से बच रहे हैं. लोगों को अंदेशा है कि इन बसों या ऑटो रिक्शा में यात्रा करने से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है. इसलिए अचानक दोपहिया वाहनों की बिक्री की मांग बढ़ गई है.
दोपहिया वाहनों के शोरूम मालिक उम्मीद कर रहे हैं कि जुलाई महीने में बिक्री और बेहतर होगी और वह लॉकडाउन के दौरान उठाए गए नुकसान को पूरा कर पाएंगे. इसके अलावा स्कूल-कॉलेज खुलने और त्योहारों के मौसम में भी वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है.#SHARE #COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।