हरियाणा में मॉनसून के आने की संभावना अगले 2 हफ्ते में बताई गई है। इससे गर्मी से परेशान प्रदेशवासियों के चेहरे पर मुस्कान आना तय है। अभी मॉनसून महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के अधिकांश हिस्सों, दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों, और बंगाल की खाड़ी के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय है। मॉनसून इसी गति से आगे बढ़ता रहा तो यह 2 हफ्ते में हरियाणा में छा सकता है। मौसम विभाग ने 15 से 20 जून के बीच प्री-माॅनसून व 27 जून तक माॅनसून के हरियाणा में दस्तक देने का अनुमान जताया है।मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार, 12 व 13 जून को भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। 20 जून से पहले प्री-मॉनसून आ सकता है। अब लू चलने की संभावना नहीं हैं। रोहतक के आशीष ने कहा कि अगर मॉनसून समय रहते आया तो गर्मी से राहत मिलना तय है। पिछले दिनों हुई बारिश ने जरूर राहत दी लेकिन दिन में पड़ने वाली गर्मी के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
होम
अगले 2 हफ्ते में बताई गई हरियाणा में मॉनसून के आने की संभावना
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।