अखाड़े में मौत का नंगा नाच , चंद मिनटों में बिछा दी लाशें
हरियाणा के रोहतक से रंजिश के कारण हत्या का मामला सामने आया है , जिसके एक ही शख्स ने 5 लोगों की लाशें बिछा दी। बता दें कि रोहतक जिले में तीन कोच समेत दो महिला पहलवानों की हत्या हुई है। इस मामले में अब कई खुलासे हो रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि जाट कॉलेज अखाड़े में आने वाली एक महिला खिलाड़ी पूजा के परिजनों ने कोच मनोज से कोच सुखविंदर की शिकायत दी थी। मृतक कोच मनोज के भाई प्रमोज के अनुसार करीब पांच दिन पहले महिला खिलाड़ी पूजा ने अपने परिवार से सुखविंदर की शिकायत की थी। महिला पहलवान ने अपनी शिकायत में बताया था कि कोच सुखविंदर उसे परेशान कर रहा है और उस पर शादी का दबाव बना रहा है। जिसके बाद महिला पहलवान के परिजनों ने यह शिकायत कोच मनोज को दी। इस शिकायत के बाद कोच मनोज ने कोच सुखविंदर को परीक्षण के लिए अखाड़े में आने से मना कर दिया था। इस बात की रंजिश रखते हुए कोच सुखविंदर ने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बारे में पीजीआईएमएस थाना पुलिस को दी गई शिकायत में प्रमोज कुमार ने बताया कि वह सोनीपत के एक गांव में दो भाई रहते है। बड़ा भाई मनोज कुमार जाट कॉलेज अखाड़े रोहतक में डीपी के पद पर कार्यरत था। भाभी साक्षी मालिक रेलवे में कार्यरत थी। भाई अपने तीन साल के बेटे के साथ देव कॉलोनी में रहती थी। मनोज के भाई ने बताया कि मनोज जाट कॉलेज अखाड़े में सुबह शाम कुश्ती के खिलाड़ियों को परीक्षण दिया करता था। उसने बताया कि देर शाम उसे सूचना मिली कि उसके भाई और भाभी की मौत हो चुकी है और भतीजा सरताज भी घायल है। इसके इलावा एक महिला कोच समेत दो कोच की भी मौत हो चुकी है। प्रमोज के मुताबिक आरोपी सुखविंदर ने योजनाबद्ध तरीक़े से इस वारदात को अंजाम दिया। लेकिन किसी ने सपने में भी हो सोचा होगा। के चंद मिनटों में इतनी बड़ी घटना हो जाएगी और एक कोच अपने ही साथियों को एक रंजिश के चलते मौत के घाट उतार दिया।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।