चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र अंबाला शहर द्वारा तीन दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण वर्मी कंपोस्टिंग (केंचुआ खाद) बनाने की विधि पर 16 मई से 18 मई 2023 तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सुनीता अहूजा वरिष्ठ संयोजिका ने सभी ट्रेनीज को केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया तथा कृषि विविधीकरण के अंतर्गत केंचुआ खाद यूनिट लगाकर किसान भाई अपनी भूमि को स्वस्थ बनाकर एवं अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। प्रशिक्षण के आयोजक एवं पौध रोग वैज्ञानिक डॉ.नरेंद्र यादव ने रासायनिक खादों का कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा उन रसायनिक खादों की जगह केंचुआ खाद को प्रयोग करने पर बल दिया क्योंकि इससे भूमि की उर्वरक शक्ति भी बढ़ती है एवं वातावरण की दृष्टि से भी अनुकूल है। सभी ट्रेनीज को उन्होंने बताया कि शुरुआत अवस्था में केंचुआ खाद बनाने की छोटी इकाई से शुरू करें तथा अपने बागवानी, सब्जी एवं गमलों में जैविक खादो का प्रयोग करने पर बल दिया इससे पौधों की बढ़वार जल्दी होती है एवं पानी की भी बचत होती है। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के प्रगतिशील युवा किसान इंजीनियर आदित्य जिंदल जो कि केंचुआ खाद बनाने की विधि पर बड़े स्तर पर कार्य कर रहा हैं, उन्होंने भी विशेषज्ञ के तौर पर सभी ट्रेनीज को खाद बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया तथा सभी ट्रेनीज को उन्होंने अपनी तरफ से एक एक पैकेट निशुल्क जैविक खाद का वितरण किया ताकि सभी किसान भाई उसको प्रयोग करके ज्यादा से ज्यादा प्रेरित हो सकेंद्य इस प्रशिक्षण में लगभग 30 ट्रेनीज ने भाग लिया
होम
अंबाला शहर में तीन दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण वर्मी कंपोस्टिंग (केंचुआ खाद) बनाने की विधि पर 16 मई से 18 मई 2023 तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।