अंबाला में 8 लोग देख रहे है मेयर बनने का सपना
अंबाला नगर निगम चुनावों के नामांकन का आज आखरी दिन था। आज नामांकन प्रक्रिया के तहत मेयर पद के लिए 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन संबंधित एआरओ में दाखिल करवाया। इन प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी से वंदना शर्मा, हरियाणा जन चेतना पार्टी (वी) से शक्ति रानी, बीएसपी से जौली व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नीना शर्मा, शुभांगी मलिक, वीना ढल शामिल हैं। इसके इलावा कई पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल करवाया। जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी सचिन गुप्ता ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से जसबीर सिंह, रूपचंद, संजीव सिंह, रमन, जितेन्द्र, वार्ड नंबर 2 से फकीर चंद, राजविन्द्र कौर, संजीव कुमार, यशपाल, राजबीर सिंह, शरणजीत कौर, वार्डनंबर 3 से मनीष आनंद, सोनाली आनंद, पंकज भारद्वाज, हन्नी सहगल, सन्नी ढिल्लो, नरेश शर्मा, कृष्ण लाल, वार्ड नंबर 4 गुरविन्द्र सिंह, हरीष चंद्र, अशोक कुमार सोनी, वार्ड नंबर 5 रूपाली मेहता, राजेश मेहता, रविन्द्र गोयल, इंद्रजीत सिंह, वार्डनंबर 6 ममता रानी, रिशवित कौर, सोनिया, अमरजीत कौर, वाशु, वार्ड नंबर 7 से सुमित कुमार, केशव कुमार, मोनिका मल, रविकांत, रमेश कुमार, विक्रमजीत, वार्डनंबर 8 से मीना ढींगरा, हरजीत सिंह, सुमन लता, रूपम गुगलानी, प्रिंस विज, प्रदीप शर्मा, वार्ड नंबर 9 से जानवी उर्फ सुषमा रानी, मेघा गोयल, आरती सिंगला, रमेश देवी, सुषमा रानी, वार्ड नंबर 10 से विशाल नाथ चडडा, विनोद बाला, राजीव कुमार, अजय कुमार, सुखजीत सिंह, क्रांति चोपडा, ओम प्रकाश, वार्डनंबर 11 से सोनम, कविता देवी, रूही, राजेन्द्र कौर, गीता रानी, वार्ड नंबर 12 से नितिका, सुरेन्द्र कौर, वार्डनंबर 13 से अरूण कुमार, भिवनेश त्रिखा, यनित बंसल, शिव कुमार, वार्ड नम्बर 14 से मनजीत बराड़, रोशनी बाला, ममता रानी, वार्ड नंबर15 से जितेन्द्र सिंह बिष्ट, रूबी, पूनीत, विनीत, बलविन्द्र सिंह, शोभा सिंह, वार्डनंबर 16 से हितेष जैन, संजीव कुमार, नितिन कुमार, बलजीत सिंह साहनी, विरेन्द्र दीक्षित, सुनीता दीक्षित, वार्डनंबर 17 निशा रानी, शिखा, कर्मजीत कौर, नीरज बाला, सोनिया रानी, सीमा, वार्ड नंबर 18 से सरदूल सिंह, कुलदीप सिंह, राजेश कुमार, रविन्द्र कुमार, गुरदेव सिंह, आनंद कुमार, वार्डनंबर 19 से तेजेन्द्र सिंह, सुखविन्द्र कौर, सत्याप्रकाश गोयल, हीरालाल, राकेश कुमार, संजीव कुमार, परविन्द्र सिंह, वार्ड नंबर20 से मधु शर्मा, परमिन्द्र कौर, मुकेश देवी, प्रीति, नीरू बाला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।रिटर्निंग अधिकारी ने यह भी बताया कि 17 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 18 दिसंबर को नामांकन वापिस लिए जाएंगे और दोपहर बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदावारों की सूची जारी कर उन्हें चुनाव चिंह आंबटित किए जाएंगे, 27 दिसंबर को मतदान होगा तथा 30 दिसंबर को मतगणना होगी।
#abn #ambala #ambalaelections #nagarnigam #nominations
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।