अंबाला में भी लंपी वायरस को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
211 Views
अंबाला में भी लंपी वायरस को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि पशुओं में लंपी स्किन वायरस की बीमारी चल रही है। इस बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए पशुपालन विभाग के डॉक्टर सजगता से कार्य कर रहे है। डॉक्टरों द्वारा केंद्रीय स्तर के दिशा निर्देशों अनुसार ईलाज किया जा रहा है। जिले में इस बीमारी का ज्यादा असर नहीं है। इसके बावजूद जिला स्तर पर हर प्रकार की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को निर्देश दिए गए है।
उपनिदेशक सघन पशुधन विकास परियोजना, अम्बाला के डॉ0 प्रेम सिंह ने बताया कि यह बीमारी स्किन बुखार के वायरस से होने वाले संक्रमण के लगभग एक सप्ताह के बाद होती है यह प्रारंभिक बुखार 41 डिग्री सेल्सियस (106 डिग्री फारेनहाइट) से अधिक हो सकता है और एक सप्ताह तक बना रह सकता है। वायरस के टीकाकरण के सात से उन्नीस दिनों के बाद यह बीमारी दिखाई देती है।
उन्होने बताया कि यह बीमारी चमड़ी के नीचे या यहाँ तक की मांसपेशियों तक भी फैल सकती है। इस बीमारी में पशुओं के सिर, गर्दन, थन, अंडकोश, योनी और पेरिनेम पर जमा हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का ईलाज संभव है। किसी भी पशुपालक को घबराने की जरूरत नही है। उपनिदेशक, सघन पशुधन विकास परियोजना, अम्बाला डॉ0 प्रेम सिंह ने यह भी बताया कि अंबाला जिले में पशु चिकित्सकों की रिपोर्ट के अनुसार इस बीमारी के लगभग 200 पशु हैं बीमारी का उपचार चल रहा है। उन्होने जिले के सभी पशुपालकों से अपील है कि वे संयम रखें। इस बीमारी में पशु चारा खाना छोड़ देते है और शरीर के ऊपर गांठ बन जाती है बुखार भी हो जाता है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है पशु चिकित्सक जिले में इस बीमारी का लगातार उपचार कर रहे हैं जिससे भी अपने पशुओं में यह बीमारी दिखाई दे वह तुरंत उपचार के लिए नजदीक के पशु अस्पताल में पहुंचे और अपने पशुओं का उपचार करवाएं।