अंबाला फुटबॉल क्लब की धमाकेदार जीत , 3 - 0 से वॉरियर क्लब को हराया
आज दूसरे दिन जिला फुटबॉल संघ अंबाला की देख रैक में अंबाला नॉकआउट/लीग मैच खेले गए जिस में फर्स्ट मैच बद्री नाथ फुटबॉल क्लब और ड्रीमी क्लब(रेलवे) के मध्य खेला गया इस मैच के रेफरी नरेंद्र कुमार , विशाल सिंह , कौशल शर्मा और मनदीप सिंह हैं दोनों टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हाफ टाइम तक दोनो टीम 0 - 0 से बराबर है । और अंत तक दोनों टीम बराबर रही इस मैच का फैसले के लिए टाई ब्रेकर(पेनल्टी) का सहारा लिया गया जिस में बद्रीनाथ क्लब ने ये मैच 5 - 4 से जीत लिया और इस चैंपियनशिप की पहली टीम है जो लीग के लिए क्वालीफाई कर गए। आज का सेकंड मैच अंबाला फुटबॉल क्लब और वॉरियर क्लब के मध्य खेला जा रहा हे जिस के रेफरी कौशल शर्मा , मनदीप , जंग बहादुर और विश्वजीत हे अंबाला फुटबॉल क्लब की तरफ से मैच के 15 mnt में रोहित ने गोल कर स्कोर 1 - 0 कर दिया।और अंबाला फुटबॉल क्लब की तरफ से लक्ष्य (लकी) ने 35 yard से 25 mnt में बहरीन शॉर्ट मार कर स्कोर 2 - 0 कर दिया।और इसी तरह एक बार और अंबाला फुटबॉल क्लब की तरफ से अमन ने काफी दूर से एक बहरीन शॉर्ट मार कर स्कोर 3 - 0 कर दिया।मध्यांतर तक अंबाला फुटबॉल क्लब 3 - 0 से आगे है। उस के बाद रेफरी विशाल ने मैच शुरू किया।और खेल के 10 mnt में वॉरियर क्लब ने गोल कर स्कोर 1 - 0 कर दिया।एक बार फिर वॉरियर क्लब की तरफ से गोल कर स्कोर 2 - 0 कर दिया मधनतर तक वॉरियर क्लब 2 - 0 से आगे है और मध्यांतर के बाद एक बार फिर वॉरियर क्लब ने गोल कर स्कोर 3 - 0 कर दिया और मैच पूरी तरह अपनी पकड़ में कर लिया। और लास्ट में यह मैच अंबाला फुटबॉल क्लब ने 3 - 0 से जीत कर लीग में जाने वाली सेकंड(दूसरी) टीम हो गई ।कल के नोक आउट मैच के बाद हमें दो लीग में जाने वाली और टीम मिल जायगी।आज मंच पर अरविंद ज्वाइंट सेक्रेटरी हरियाणा,कुलबीर रावत , विश्वजीत,संजय,संदीप, संजीव चौधरी मजूद थे। कल के मैच 1.00 PM आर्यनस क्लब और मॉर्निंग क्लब अंबाला कैंट और दूसरा मैच 3.00 PM अरजुना क्लब और एन.सी.आर अंबाला सिटी के मध्य खेला जाएगा।यह दोनो मैच जी.एम.एन .कॉलेज में होंगे। इन सभी मैच करवाने में हमे अपने जिले के प्रधान श्री.बी.एस. बिंद्रा जी तथा श्री.ललित चौधरी जी का पूरा सहयोग मिल रहा है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।