ABN : पंजाब की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अंबाला डिपो ने ऐसे यात्रियों की सहूलियत के लिए बार्डर तक बसें चलाने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से कर दी गई है। लगभग दर्जन बसें आज सुबह से लेकर शाम तक पंजाब बार्डर के लिए चलाई गईं। मामूली किराए से यात्री बार्डर तक पहुंचे। उन्होंने रोडवेज की इस पहल का स्वागत किया। छावनी अड्डा इंचार्ज बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि रोजाना उनके पास यात्रियों की तरफ से मांग आ रही थी कि अगर पंजाब और चंडीगढ़ की तरफ बसें नहीं जा सकती तो कोई बात नहीं, लेकिन उन्हें बार्डर तक छोड़ने का प्रबंध तो किया ही जा सकता है। यात्रियों के सुझाव को उच्चाधिकारियों से सांझा किया गया और इसके बाद बार्डर तक बसें चलाने का फैसला किया गया। गौरतलब है कि प्राइवेट टैक्सी व ऑटो चालक भारी-भरकम किराया लेकर सवारियों को बार्डर तक छोड़ने का कार्य कर रहे थे। लेकिन अंबाला डिपो के इस कदम ने यात्रियों की परेशानी को थोड़ा कम कर दिया है।#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
होम
अंबाला डिपो की बसें पंजाब बार्डर तक जाएंगी.
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।