अंबाला छावनी बस अड्डे पर भिड़े बस कंडेक्टर , बस कंडक्टरों की खींच तान का वीडियो हुआ वायरल ये तस्वीरें अंबाला छावनी के बस स्टैंड की हैं जहाँ हरियाणा रोडवेज के एक कंडेक्टर और प्राइवेट बस के कंडेक्टर के बीच जमकर भिड़ंत हुई , लोगों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को समझा बुझा के अलग कर दिया वरना मामला मारपीट तक बढ़ जाता। प्राइवेट बस कंडेक्टर का आरोप था की वह बस अड्डे में अपनी बस में सवारी बिठा रहा था इसी बीच सरकारी बस कंडक्टर उसकी तरफ भड़कता हुआ आ गया और उससे मारपीट करने लगा। मारपीट देख लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और दोनों को छुड़वाया। [प्राइवेट बस कंडक्टर ने आरोप लगाया की यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो , पहले भी उसके साथ ऐसा हो चुका है। अपने शरीर पर लगे चोटों के निशान दिखाते हुए उसने कहा की वह इस मामले की आला अधिकारियों तक लेकर जाएगा और सरकारी बस कंडक्टर की शिकायत करेगा।
होम
अंबाला छावनी बस अड्डे पर भिड़े बस कंडेक्टर , बस कंडक्टरों की खींच तान का वीडियो हुआ वायरल