अंबाला छावनी के SD कॉलेज में होगा पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन , गृह मंत्री अनिल विज करेंगे उद्घाटन
अंबाला छावनी के सनातन धर्म कॉलेज के प्रांगण में लगातार 5वें साल पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन कल होनी जा रहा है। बता दें कि पिछले 5 सालों से छावनी के SD कॉलेज में बड़े स्तर पर पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। हर साल इस पुष्प प्रदर्शनी में लगभग 200 से 300 लोग अपने पेड़ पौधों के साथ भाग लेते हैं। इस बार की प्रदर्शनी को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। SD कॉलेज में कल होने जा रही इस प्रदर्शनी में 5 कैटेगोरी बनाई गई हैं। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जायेगा। वातावरण को सुरक्षित और साफ़ रखने का सन्देश देने के लिए यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।