कल हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा का जिसमें हर साल अंतिम पांच में रहने वाला जिला अंबाला नंबर 15 पर आया है। अंबाला में पांच प्रतिशत छात्रों का परिणाम सत्तासी प्रतिशत आया है। कोरोना काल के दौरान पढ़ाई प्रभावित होने के बावजूद बच्चों का प्रदर्शन काफी सराहनीय मन जा रहा है वहीं छात्र संख्या की दृष्टि से अंबाला के सबसे बड़े स्कूल प्रेम नगर जिले के सर्जरी स्कूलों में से सबसे अव्वल रहा है स्कूल में 12वीं के 170 बच्चों ने परीक्षा दी जिनका पांच प्रतिशत 95 फीसदी रहा।
होम
अंबाला का रिजल्ट आया 87 फीसदी , प्रेम नगर सरकारी स्कूल में बंटे लड्डू